देवबंद से आरएसएस के इशारे पर पकडे गए उन मासूम नोजवानो को आंखिरकार छोड़ना पड़ा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को।
लेकिन उनके करियर उनके व्यक्तित्व, और उनके नाम पर जो धब्बा लगा है क्या वो साफ़ हो सकता है आसानी से यकीनन नहीं।
तभी तो भारत का सच्चा मुसलमान इस बात को हमेशा कहता है कि,
वो जो मुजरिम है श्रीमान नज़र आता है
देश के तख़्त पे शैतान नज़र आता है
हमारे मुल्क में होतें हैं धमाके जब भी
ख़ाकी वर्दी को बस मुसलमान नज़र आता है।