निषेधाज्ञा के बावजूद लोग सड़कों पर उतरे। मानगो, जुगसलाई, स्टेशन चौक, बागबेड़ा, टेल्को, गोलमुरी, साकची में कई जगहों पर तोड़फोड़ हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के 7 बटालियन, आईटीबीपी के 2 समेत जैप, सैप और टीटीएस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। रैफ कमांडेंट पी कुजूर ने बताया कि देवघर में आयोजित होनेवाले श्रावणी मेला के मद्देनजर बिहार और ओड़िशा से रैफ की कंपनी मंगाई गई है। पटना और दरभंगा से रैफ की दो कंपनी बुला ली गई है। इधर, देर शाम प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दी है। मानगो में सीआरपीएफ व रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया।