मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की लोक अदालत के ताजा फैसला से जुड़ा है, जिसमें पति, पत्नी तथा सहजीवन की साथी महिला के एक ही घर में रहने की बात कही गई है। बिजली विभाग में कार्यरत पति बसंत, उसकी पत्नी शांति और पिछले दस साल से बसंत के साथ सहजीवन में रह रही रामकुमारी की कहानी यह है कि पत्नी ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर केस दर्ज किया था।