दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 का शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उदघाटन किया है.
इस टर्मिनल के 14 जुलाई से काम में आने के बाद दिल्ली का आईजीआई हवाई अड्डा दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा. अब आईजीआई एयरपोर्ट से हर साल कुल 3.4 करोड़ यात्री आ-जा सकेंगे. फ़िलहाल एक करोड़ यात्री हर साल इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये टर्मिनल पर 14 जुलाई से उड़ानों का आना-जाना शुरु हो जाएगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना था कि आईजीआई एयरपोर्ट सेवाओं के स्तर पर दुनिया के बेहतरीन हवाई अड्डों के मुकाबले 2007 में 101वें स्थान पर और 2010 में 21 स्थान पर हैं.